Hindi, asked by guptaarjun4196, 2 months ago

मछवी ने स्वयं मछली की यह शक्ति देख ली थी |​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मछवी ने स्वयं मछली की यह शक्ति देख ली थी |​

व्याख्या :

मछुवा के एक नदी के किनारे मछली से दोस्ती हो गई। मछुवा और मछुवी को मछली के वरदान के कारण तमाम तरह की सुख सुविधाएं प्राप्त हो गई। आलीशान घर, धन, राजकीय वैभव एवं नौकर-चाकर मछली के वरदान के कारण ही मिला। मछुवी ने मछली की यह दिव्य शक्ति देख ली थी, इसलिए उसके मन में लालच जाग उठा।

इतना सब कुछ प्राप्त हो जाने के बाद उन लोगों को संतोष कर लेना चाहिए था, लेकिन मछली मानवीय प्रवृत्ति एक इच्छा पूरी होने पर नयी इच्छा जन्म लेने की है, इसलिए और वह मानव कभी संतुष्ट नहीं होता। इसीलिए मछली ने ऐसा कुछ प्राप्त करना चाहा जो अप्राप्य था, जिसे प्राप्त करने करना असंभव था। उसकी इसी अति महत्वाकांक्षा ने उसके पास जो कुछ था वह भी चला गया।

Similar questions