Hindi, asked by guddi1356, 11 months ago

machini Adhyapak se padhne Ke Do Labh Aur Do haniyan likhiye​

Answers

Answered by rishika79
43

Explanation:

मशीनी अध्यापक से पढ़ने के लाभ-

1. मशीनी अध्यापक बालक को उसकी समझ के अऩुसार पढ़ाता है।

2. मशीनी अध्यापक बालकों की गलतियों को पहचानकर उन्हें उस विषय पर दोबारा समझाता है।

हानियाँ

1. मशीनी अध्यापक को बालक की रूचि से कोई सारोकार नहीं होता। वह सिर्फ अपना काम करता है।

2. मशीनी अध्यापक से पढ़ने के कारण बालकों का अन्य बच्चों के साथ संपर्क नहीं हो पाता। जिससे बालक का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता।

hope it helps you....

Answered by Priatouri
17

मशीनी अध्यापकों के लाभ और हानि इस प्रकार हैं:

Explanation:

मशीनी अध्यापकों के लाभ और हानि इस प्रकार हैं:

लाभ:

मशीनी अध्यापक बच्चों को आसान से आसान तरीके से पढ़ने की कोशिश करते हैं।

मशीनी अध्यापक ज्यादा छोटे तरीको से बच्चों को अपने प्रश्न हल करना सिखाते हैं।

मशीनी अध्यापक बच्चों को उनके समयानुसार पढ़ाते हैं।

हानि:

मशीनी अध्यापक केवल अपना कार्य करते हैं और सीमित ज्ञान ही बच्चों को देते हैं ।

मशीनी अध्यापक बच्चों को सीमित समय के अंदर ही पढ़ाते हैं|

और अधिक जानें:

Why are human teachers better than machine teachers

https://brainly.in/question/7889544

Similar questions