Hindi, asked by kaif6456, 1 year ago

machini Yug Se badlu Ke Jeevan mein kya badlav Aaya​

Answers

Answered by khushi285771
50

बदलू एक मनिहार अर्थात् चूडियां बनाने वाला था।

उसकी बनाई लाख की रंग बिरंगी चूडियाँ इतनी प्रसिद्ध थी की उसके गाँव के साथ साथ दुसरे गाँव से भी स्त्रियाँ उसकी बनाई चूडियाँ लेने आती।

अचानक मशीनी युग आने से मशीन पर बनी काँच की चूडियाँ अधिक बिकने लगी और बदलू की चूडियाँ सबने लेनी बन्द कर दी ।

ऐसा होने से उसका पैतृक पेशा जाता रहा। उसे अपना काम भी बन्द करना पड़ा। अब हरदम प्रसन्न रहने वाला बदलू मन ही मन व्यथित रहने लगा।

hope u got your answer ☺

Answered by aggy49
6

thankyou veryyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy much

Similar questions