Madhav Das sham ko Kya Karte The
Answers
Answered by
3
Identifies the material is more in each food item
Answered by
5
माधवदास शाम के समय अपने बगीचे के चबूतरे पर तख्त बिछाकर प्रकृति को निहारा करते थे।
•माधवदास बहुत धनी व्यक्ति थे, पैसे की कोई कमी नहीं थी, इसलिए वे जो चाहते किया करते थे।
• उन्होंने संगमरमर की कोठी बनवाई , कोठी के बाहर बगीचे में रंग बिरंगे फूल तथा पौधे उगाए।
• कोठी के बाहर उन्होंने चबूतरा बनवाया, उस चबूतरे पर तख्त रखकर वे संध्या के समय प्रकृति को निहारा करते थे। हुक्का पीने के साथ रंग बिरंगे फूलों को देखा करते थे।
• धन दौलत तो थी परन्तु वे अकेले थे। एक दिन एक चिड़िया उनके बगीचे में अाई, जो उन्हें बहुत अच्छी लगी, वे अपने अकेले पन को दूर करने के लिए चिड़िया को अपने पास रखना चाहते थे। कई प्रलोभन देने के बाद भी चिड़िया ने उनकी बात नहीं मानी।
Similar questions