Madheyvadhi chunav aur aam chunav mein antar
Answers
Answer:
आम चुनाव
निर्वाचन या चुनाव लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके द्वारा जनता अपने प्रतिनिधियों का चयन करती है । चुनाव के द्वारा ही आधुनिक लोकतंत्रों के लोग विधायिका के विभिन्न पदों पर आसीन होने के लिये व्यक्तियों का चयन किया जाता हैं। चुनाव द्वारा क्षेत्रीय एवं स्थानीय निकायों के लिये भी व्यक्तिओं का चुनाव होता है। लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्यों को एकल-सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्रों से प्रतिनिधियों का चयन मतदान द्वारा किया जाता है, एक निर्धारित समय अवधि के अनुसार होने वाले चुनाव को आम चुनाव कहते है |
मध्यावधि चुनाव
एक मध्यावधि चुनाव से तात्पर्य एक प्रकार के चुनाव से होता है, जहाँ कार्यकारिणी के कार्यकाल के मध्य में लोग अपने प्रतिनिधियों और अन्य उपनिदेशकों का चयन कर सकते हैं। मध्यावधि चुनाव जब कोई निश्चित सदस्य अपना पद त्याग देता है अर्थात जब कभी मंत्रीगण किसी पार्टी से अपना त्याग पत्र देते हैं,अथवा समय से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाने कि स्थिति में मध्यावधि चुनाव होता है | दूसरे शब्दों में जब किसी पार्टी के प्रमुख अर्थात वर्तमान पद पर नियुक्त व्यक्ति द्वारा त्यागपत्र देने या आकस्मिक मृत्यु हो जानें पर कराये जानें वाले चुनाव को मध्यावधि चुनाव कहते है |
Explanation:
pls mark me as brianlist
Explanation:
u have already got ur ans .... mate .✌️✌️.....mai..likh kr kya krungi.. please follow me...