Hindi, asked by js8242374, 10 months ago

Madhulika Ne kis Bhavna se prerit hokar Senapati ko Suchit Kiya​

Answers

Answered by bhatiamona
5

प्रश्न: मधूलिका ने किस भावना से प्रेरित होकर सेनापति को सूचित किया?

मधुलिका ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर सेनापति को सूचित किया था। मधूलिका एक देशभक्त व्यक्ति की पुत्री थी और उसके अंदर भी अपनी मातृभूमि के लिए अगाध प्रेम भरा हुआ था और वह अपनी मातृभूमि के साथ विश्वासघात नहीं कर सकती थी। इसीलिए उसने अपनी मातृभूमि के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्र की जानकारी सेनापति को दी।

यह प्रश्न ‘जयशंकर प्रसाद’ द्वारा लिखी गई कहानी “पुरस्कार” से संबंधित है। इसमें कोशल देश की एक युवती मधुलिका है, जो बेहद स्वाभिमानी युवती है। वह कोशल देश के राजा से मिला पुरस्कार भी अपने स्वाभिमान के कारण ठुकरा देती है। समय बीतने पर मगध का राजकुमार अरुण उसके प्रति प्रेम आसक्त हो जाता है। वह मधुलिका से प्रेम करने लगता है। मधुलिका भी उसे चाहने लगती है। जब मगध के राजकुमार को उसके देश से निकाल दिया जाता है तो वह कोशल देश पर आक्रमण करने का षड्यंत्र रचने लगता है। इस संबंध में वह मधुलिका को बताता है।

मधुलिका के सामने एक तरफ प्रेम की राह और दूसरी तरफ अपने देश की मातृभूमि की रक्षा का कर्तव्य था। मधुलिका ने प्रेम की राह को तिलांजलि देते हुए कोशल देश के सेनापति को इस बारे में सूचित कर दिया कि मगध देश का विस्थापित राजकुमार कोशल देश के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहा है। इस तरह राजकुमार अरुण पकड़ा जाता है और मधुलिका अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन कर देती है। लेकिन वो अपने प्रेम के प्रति भी अपने भावना को प्रकट करती है और अरुण को दंड दिए जाने पर राजा से स्वयं के लिए भी दंड मांग लेती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Read more

https://brainly.in/question/10353407

puraskar kahani ka saransh in hindi of 200 words

Similar questions