Madhy Karnache Kary liha
Answers
Explanation:
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के बाद अब धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, तुअर, उड़द, तिल एवं लहसुन सहित प्रमुख फसलों के मॉडल भाव बढ़ा दिये हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, चना, तुअर, उड़द, मसूर, सोयाबीन, सरसों, तिल, कपास, टमाटर एवं लहसुन जैसे प्रमुख फसलों के मॉडल भाव में बढ़ोतरी की है.
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तिल के भाव में 3336 रुपये क्विंटल की हुई है. इसके बाद लहसुन के भाव में 2832 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ओझा ने कहा कि वर्ष 2018 में तिल का मॉडल भाव 6657 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे अब बढ़ाकर 9993 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसी तरह से वर्ष 2018 में लहसुन का मॉडल भाव 803 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे अब बढ़ाकर 3635 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.