madhyamvargiya log apne atithiyon ka swagat apni seema se badh chad kar kyon karte hain? class9 sparsh ch4 (long)
Answers
मध्यमवर्गीय लोग अपने अतिथियों अपने अथितियों का स्वागत अपनी बढ़-चढ़ कर क्यों करते है?
मध्यमवर्गीय लोग अपने अतिथियों अपने अथितियों का स्वागत अपनी बढ़-चढ़ इसलिए करते है क्योंकि उन्हें दिखावा करने की आदत होती है| वह अथिति को भगवान मान लेते है| वह उनके के लिए खाने के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाते है| उनकी बहुत खातिरदारी करते है|लेकिन जब अथिति 4 दिन से ज्यादा रुक जाते है तब उनकी हालत खराब हो जाती है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12179074
अतिथि सदैव देवता नहीं होता, वह मानव और थोड़े अंशों में राक्षस भी हो सकता है।
Answer:
मध्यमवर्गीय लोग अपने अतिथियों का स्वागत बढ़-चढ़ इसलिए करते है क्योंकि उन्हें दिखावा करने की आदत होती है। वह अथिति को भगवान मान लेते है। वह उनके के लिए खाने के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाते है। उनकी बहुत खातिरदारी करते है। लेकिन जब अथिति 4 दिन से ज्यादा रुक जाते है तब उनकी हालत खराब हो जाती है।