Hindi, asked by jerri, 1 year ago

महाभारत में,
झील से पानी पीते वक्त, यच्छ द्वारा युधिष्ठर को पूछे गए सवाल उनके उत्तर सहित लिखिये।

pls answer in detail.

Attachments:

Answers

Answered by Kshitijxingh
31
नमस्ते दोस्त !!

______________________________

झील से पानी पीते वक्त, यच्छ द्वारा युधिष्ठर को पूछे गए सवाल उनके उत्तर कुछ इस प्रकार है ::-
______________________________

यक्ष - मनुष्य का साथ कौन देता है ?
युधिष्ठिर - धैर्य ।
_______

यक्ष - यशलाभ का ऐकमात्र उपाय क्या है?
युधिष्ठिर - दान ।
_______

यक्ष - वायु से भी तीव्र गति में चलने वाला कौन है ?
युधिष्ठिर - मन ।
_______

यक्ष - यात्रा पर जाने वाले का कौन साथी होता है ?
युधिष्ठिर - ज्ञान ( विद्या ) ।
_______

यक्ष - किसे त्याग कर मनुष्य प्रिय हो जाता हैं?
युधिष्ठिर - अहंकार ।
_______

यक्ष - किस चीज़ का त्याग करने से मनुष्य धनी हो जाता हैं?
युधिष्ठिर - लालच ।
_______

यक्ष - ब्राह्मण होना किस बात पर निर्भर करता है ?
युधिष्ठिर - स्वभाव पर ।
_______

यक्ष - एकमात्र उपाय जो जीवन सुखी कर सकता हैं?
युधिष्ठिर - अच्छा स्वभाव से जीवन सुखी कर सकते हैं।
_______

यक्ष - धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ?
युधिष्ठिर - सज्जनता।
_______

यक्ष - कैसे वक्तिके साथ की गई मित्रता कभी पुरानी नहीं होती है ?
युधिष्ठिर - सज्जनों के साथ की गई मित्रता।

यक्ष - इस संसार में विस्मयपूर्ण क्या है ?
युधिष्ठिर - रोज हजारो की संख्या में लोग मर रहे है फीरभी उन में अंतकाल तक जीने को इच्छा आश्चर्यजनक है।

_______________________________

यह आपकी मदद कर सकता है ।।
☺☺☺☺ ☺☺☺☺

Anonymous: Fantastic work!!! :-)
Kshitijxingh: thanks Aahana ☺
Anonymous: very brilliant answer!!! :-D
harmanpreet7: itne lambe answer Dena free bando ka kam h
harmanpreet7: unka to saara din bas yahi Karna aata h
harmanpreet7: so I take back my words that you have done gr8 work
Kshitijxingh: thanks aarohi ☺
Kshitijxingh: thanks harmanpreet too
harmanpreet7: Maine tumhe praise ni kiya
harmanpreet7: so I don't need your thanks
Answered by AdityaTheGreat
8
हे मित्र तुम्हारे प्रसानो के उत्तर देने से पूर्व में तुम्हे इस कहानी के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ,
______________________________

जब पांडवों को वन भेजा गया था , तब वन में चलते चलते वे लोग अत्यन्त थक गए थे , तब उन्होंने एक पैर के नीचे विश्राम करने का सोचा , तब युधिष्टिर ने अपने भाई को कहा कि जाओ पास की झील से पानी लेके आओ और जब वो वह गया तो यक्ष वहां , प्रस्तुत हुआ और उसने कहा कि अगर तम्हे झील का पानी पीना है, तोह पहले आपको मेरे प्रसन का उत्तर देना होगा, लेकिन उसने यक्ष की एक न सुनी , और जैसे ही उसने झील का पानी पिया तोह वो मूर्छित हो गया, तब युधिस्ठिर ने एक एक करके सभी पांडवों को वहां भेजा , पर जब कोई भी लौट के नहीं आया तो अंतिम में युधिस्ठिर वहां पहुचे तब उन्होंने अपने भाइयों को मूर्छित पाया, तब वहां यक्ष पंहुचा और उसने कहा अगर तुम्हे झील का पानी पीना है तो पहले मेरे प्रसानो के सही उत्तर देने होंगे , तब में तुम्हारे भाईयों को ठीक करूँगा।

_____________________________

तो उसके पूछे गए प्रस्न और उन प्रसानो के उत्तर इस प्रकार है,

____________________________

यक्ष - वायु से भी तीव्र गति में चलने वाला कोण है?

युधिस्ठिर- मन वायु से भी तेज गति में चलता है।

_____________________________

यक्ष - यात्रा पर जाने वाले का साथी कोन होता है?

युधिस्ठिर- यात्रा पर जाने वाले का साथी उसका ज्ञान होता है।

______________________________

यक्ष - मनुस्य का साथी कोन होता है?

युधिस्ठिर- मनुस्य का साथी धैर्य होता है।

______________________________

यक्ष- यशलाभ का एकमात्र उपाय क्या होता है?

युधिस्ठिर -यशलाभ का एकमात्र उपाय दान होता है।

______________________________

यक्ष- किस चीज़ को त्याग करने से मनुस्य धनि होता है?

युधिस्ठिर- लालच का त्याग करने से मनुस्य धनि होता है।

______________________________

यक्ष - ब्राह्मण होना किस बात पर निर्भर करता है?

युधिस्ठिर- स्वाभव पर निर्भर करता है।

______________________________

यक्ष - कैसे लोगों के साथ की गयी मित्रता कभी पुराणी नहीं होता?

युधिस्ठिर - सज्ज़न लोगों के साथ की गयी मित्रता कभी पुराणी नहीं होती।

______________________________

तो इन सारे प्रशनो के उत्तर सुनने के बाद यक्ष , युधिस्ठिर से बहुत प्रसन हुआ , और तब जाके उसने बाकी सारे पांडवों को , ठीक किया और उन्हें उस झील का पानी पीने दिया।

_____________________________

उम्मीद है आपको मेरा उत्तर पसंद आया ,
मेरा उत्तर पढ़ने के लिए धन्यबाद।

______________________________

jerri: correct it pls
AdityaTheGreat: but where can i know please
jerri: प्रसानो की जगह प्रश्न होगा
AdityaTheGreat: ok thanx
jerri: तोह की जगह तो होगा
Kshitijxingh: i think u have to give respect to both of them
Kshitijxingh: use उन्होंने at the place of उसने
Kshitijxingh: this makes answer more attractive :D
Kshitijxingh: by the way great effort dude....keep it up ☺
AdityaTheGreat: thanx bro
Similar questions