Hindi, asked by srishi5141, 3 months ago

महाभारत में कर्ण ने क्या-क्या दान किया था?
किस राजकुमार को चौदह वर्ष का वनवास दिया गया था?
तुषाद आर्ट गैलरी, जहाँ मोम की मूर्तियाँ रखी जाती हैं, कहाँ स्थित है ?
एम. एफ. हुसैन किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?​

Answers

Answered by apriti621
2

Answer:

1..कर्ण का नियम था कि सूर्यदेव की पूजा के बाद वह दान दिया करते थे। देवराज इंद्र ने कर्ण से दान में कर्ण से उनका कवच और कुंडल मांग लिया जो उन्हें सूर्यदेव से जन्म के साथ ही मिला

2 भगवान श्री राम

3 . मैडम तुसाद संग्रहालय लन्दन में स्थापित मोम की मूर्तियों का संग्रहालय हैं। इसकी अन्य साखाएँ विश्व के प्रमुख शहरों मे मे हैं। इसकी स्थापना 1835 में मोम शिल्पकार मेरी तुसाद ने की थी।

4.भारत का पिकासो' कहे जाने वाले हुसैन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 20वीं शदी के सबसे प्रख्यात और अभिज्ञात भारतीय चित्रकार थे। हुसैन को मुख्यतः उनकी चित्रकारी के लिए जाना जाता है पर वे कला की दूसरी विधाओं जैसे फिल्मों, रेख-चित्रण, फोटोग्रफी इत्यादि में भी पारंगत थे।

Similar questions