महंगाई हर व्यक्ति के जीवन के प्रभावित करती hai.
वस्तु अधिक दाम पर मिलती है, जिससे कम या सीमित
आय वाले jaruri चीजे नहीं खरीद पाते आज के संदर्भ
में महंगाई की समस्या पर अपने विचार 250 shabd
में likhiye।
Answers
महंगाई की समस्या मेरे विचार इस प्रकार है:
आज के समय करोना महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है| दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है| महंगाई ने मनुष्य के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है| वस्तुओं के दम बढ़ते ही जा रहे है| महंगाई के कारण कम और सिमित आय वाले लोग बहुत से लोग जरूरी सामान भी खरीद नहीं पा रहे है| बहुत से लोग रास्ते में आ गए है| गरीब लोग तो एक दिन का खाना भी बड़ी मुश्किल से जुटा पा रहे है|
महंगाई ने सभी की कमर तोड़ कर रख दी है | देश में हर चीज़ महंगी होने कर कारण कितने लोग भूखे रह जाते है | एक ही वस्तु के मूल्य पर सरकार व व्यापारियों द्वारा अपने-अपने ढंग से होता है । एक वस्तु सरकारी गोदामों में सड़ती रहती है, उसी वस्तु की जनता में अधिक माँग होने के कारण व्यापारी लूट मचाते हैं । महंगाई के कारण बहुत सारे लोग गलत काम करने लग जाते है , जैसे चोरी करना | महंगाई से देश में गरीबी, भुखमरी, घूसखोरी को बढ़ावा मिलता है । महंगाई से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है । महंगाई सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब वर्ग को होता है | गरीब वर्ग नहीं के पास नहीं तो खाने के पैसे होते है नहीं तो रहने के लिए नहीं तो बच्चों को शिक्षा देने के लिए | महंगाई के कारण वस्तु के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। महंगाई से आम आदमी परेशान है |