Hindi, asked by Ayinat, 1 year ago

महंगाई की समस्या पर निबंध

Answers

Answered by akashkr450
39

Explanation:

प्रस्तावना:

भारत की बहुत सी आर्थिक समस्याओं में महंगाई की समस्या एक मुख्य है । वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यन्त विकराल रूप धारण कर चुकी है । एक दर से बढ़ने वाली महंगाई तो आम जनता किसी न किसी तरह से सह लेती है, लेकिन कुछ समय से खाद्यान्नों और कई उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्यों में भारी वृद्धि ने उप कर दिया है ।

वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि का क्रम इतना तीव्र है कि आप जब किर को दोबारा खरीदने जाते हैं, तो वस्तु का मूल्य पहले से अधिक हो चुका होता है । गरीब और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के मुख्य खाद्य पदार्थ गेहूँ के लगभग एक-तिहाई बढ़ोतरी इस समस्या के विकराल होने का संकेत दे रही है ।

Answered by Anonymous
2

Explanation:

प्रस्तावना में हमारे देश भारतवर्ष में अनेक आर्थिक समस्याएं किंतु इनमें महंगाई की समस्या प्रमुख है दैनिक जरूरतों की पूर्ति का सामान अधिक महंगा होने से जनता बहुत परेशान है मुद्रा का मूल्य प्रति दिन घटता जा रहा है और महंगाई में वृद्धि होती जा रही समस्या का मूल कारण मुद्रा प्रसारण की प्रवृत्ति है इस समस्या को निजात नहीं मिल पा रही है

मूल्य वृद्धि के कारण वैसे तो मूल्य में वृद्धि के अनेक कारण हैं इनमें से अधिकांश कारण आर्थिक है और कुछ गैरन आरती के कृषि उत्पादन प्रशासन की ढील आयात निर्यात से मूल्य में वृद्धि जनसंख्या वृद्धि मुद्रा का प्रचार घाटे बजाता व्यक्ति वितरण प्रत्यक्ष कारण भी है अप्रत्यक्ष कारण में असामाजिक तत्व वस्तुओं का भाव पैदा करते हैं

Similar questions