महंगाई को दूर करने के लिए सुझाव पर निबंध लिखिए 200 शब्द
Answers
Answer:
i dont understand hindi
Explanation:
'so i am so sry
Answer:
Hey Mate ! Here's your answer...
महंगाई
कोई भी वस्तुओं और उत्पादों की कीमत में वृद्धि होने को महंगाई । महंगाई के कारन देश की अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव आते हैं। महंगाई मनुष्य की रोजी-रोटी को भी प्रभावित करता है। बढती हुई महंगाई भारत की एक बहुत ही गंभीर समस्या है। सरकार एक तरफ महंगाई को कम करने की बात करती है वही दूसरी तरफ महंगाई दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। आज देश में महंगाई मानो आसमान छू रही हो। कई लोग महंगाई के कारन शहर को छोड़कर अपने गांव बस जाते है क्यूंकि रोज की महंगाई उन्हें शहर में बसने नहीं देती। आज सभी लोग महंगाई को कम करने की मांग कर रही है। परंतु महंगाई देश में साल-दर-साल ऊपर चली जा रही है।
भारत में महंगाई के कारण
भारत में महंगाई के बढने के अनेक कारण हैं जैसे उत्पादों की कम आपूर्ति होना, वस्तुओं और उत्पादों की कालाबाजारी करना, वस्तुओं और उत्पादों की कीमत बढ़ा देना, आदि । महंगाई की समस्या हमारे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की एक बहुत ही गंभीर समस्या बन गयी है जो लगातार बढती जा रही है। भारत में महंगाई के बढने के और एक कारन है देश की जनसँख्या बढ़ना। तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उस तरह से फसलों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बिजली उत्पादन भी महंगाई को प्रभावित करता है। उपज की कमी से भी महंगाई बढती जाती है। जब सूखा पड़ना, बाढ़ आने और किसी वजह से जब उपज में कमी हो जाती है तो महंगाई का बढ़ने का एक कारन बन जाता है। कई जगह लोग वस्तुओं और उत्पादों को जमा कर के उसका कालाबाजारी करते है। उत्पादों को अधिक मात्रा में जमा कर के शहर में उत्पादों की मात्रा कम कर देते है जिससे उत्पादों का दाम बढ़ जाता है और फिर उसे दुगने दाम में बेचकर मुनाफा कमाते है। इस घोटाले के वजह से देश में महंगाई बढ़ती जा रही है।