Hindi, asked by gaurav72637263, 4 months ago

महंगाई पर निबंध लेखनहोली पर वृत्तांत लेखन इन शॉर्ट इन हिंदी ​

Answers

Answered by Anonymous
1

होली भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में जाना जाने लगा है। यह प्रमुख रूप से भारत तथा नेपाल में मनाया जाता है। मंजीरा, ढोलक, मृदंग की ध्वनि से गूंजता रंगों से भरा होली का त्योहार, फाल्गुन माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है। मार्च का महिना जैसे होली के उत्तेजना को बढ़ा देता है। इस त्योहर में सभी की ऊर्जा देखते बनती है पर होली के अवसर पर सबसे अधिक खुश होते हमने बच्चों को देखा है वह रंग-बिरंगी पिचकारी को अपने सीने से लगाए, सब पर रंग डालते और जोर-जोर से “होली है” कहते पूरे मोहल्ले में भागते फिरते हैं।

Answered by Rimmu5454
1

Answer:

महंगाई का अर्थ होता है- वस्तुओं की कीमत में वृद्धि होना। हमारी आवश्यकता की वस्तुएँ बहुत महंगी आती हैं और कभी-कभी तो वस्तुएँ बाजार से ही लुप्त हो जाती हैं। ... लोग अपनी तनखा में वृद्धि की मांग करते हैं लेकिन देश के पास धन नहीं है।

Similar questions