महँगाई से देश की आर्थिक स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?
Answers
Answer:
महँगाई से देश के आर्थिक ढाँचे पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। महँगाई के निर्मम चरण अनवरत रूप से अग्रसर हैं, पता नहीं वे कब, कहाँ रुकेंगे? आज कोई भी वस्तु बाज़ार में सस्ते दामों पर उपलब्ध नहीं है। ... अर्थशास्त्र की मान्यता है कि यदि किसी वस्तु की माँग उत्पादन से अधिक हो, तो मूल्यों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि हो जाती है।
Answer:
हर चीज़ की क़ीमत दोगुनी हो गई है. अगर आप फल, सब्जियां या किराने का सामान ख़रीदते हैं तो 1500 रुपये का बिल बन जाता है.''
महंगाई को लेकर 44 साल की गृहणी कार्तिका नायक बीबीसी को अपनी परेशानियों के बारे में बताती हैं.
कार्तिका नायक का आठ सदस्यों का परिवार है और वो मुंबई के मीरा रोड इलाक़े में रहती हैं.
वह कहती हैं, ''मैं अपने सुसराल वालों के साथ रहती हूं और हमारे परिवार में बच्चे और बुज़ुर्ग दोनों हैं. इसलिए हम बहुत ज़्यादा कटौती नहीं कर सकते. हमें अच्छे खाने और फल-सब्जियों की ज़रूरत होती है. बस एक ही तरह से बचत हो रही है कि कोरोना वायरस के कारण हम बाहर नहीं जा रहे और उस पैसे का इस्तेमाल महंगाई से निपटने में कर रहे हैं.''
mark me as brainlist