Hindi, asked by sasikumaresh, 5 months ago

महँगाई या मूल्यवृद्धि से आज समस्त विश्व त्रस्त है । भारत बढ़ती महँगाई की चपेट में बुरी तरह से जकड़ा हुआ है जीवनोपयोगी वस्तुओं के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिनसे जन-साधारण को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । महँगाई से देश के आर्थिक ढाँचे पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है । महँगाई के निर्मम चरण अनवरत रूप से अग्रसह हैं ; पता नहीं वे कब व कहाँ रुकेंगे । आज कोई भी वस्तु बाज़ार में सस्ते दामों पर उपलब्ध नहीं है, समाज का प्रत्येक वर्ग महँगाई की मार को अनाहूत अतिथि की तरह सहन कर रहा है, इसका सर्वग्राही प्रभाव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र पर पड़ रहा है । सरकारी योजनाओं पर अत्यधिक खर्च हो रहा है । अपने स्वार्थ के लिए लोगों में धार्मिक, सामाजिक तथा नैतिक मान्यताएँ पीछे छूट जाती हैं और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो जाता है अर्थशास्त्र की मान्यता है कि यदि किसी वस्तु की माँग उत्पादन से अधिक हो तो मूल्यों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि हो जाती है

(1)महँगाई से देश का कौन-सा ढाँचा डगमगा रहा है ?

(A) आर्थिक

(B) सामाजिक

(C) राजनैतिक

pls tell the option answer
if u tell you will be added in brain list​

Answers

Answered by likitha849
2
The option is b because आज कोई भी वस्तु बाज़ार में सस्ते दामों पर उपलब्ध नहीं है, समाज का प्रत्येक वर्ग महँगाई की मार को अनाहूत अतिथि की तरह सहन कर रहा है, इसका सर्वग्राही प्रभाव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र पर पड़ रहा है
Answered by devansh45gupta
0

Answer:

option b iss the correct answer

Similar questions