Hindi, asked by ninjasworld349, 4 months ago

महाजन के विवाह पर आपको बुलाया गया है किंतु उस दिन आपको सरकारी काम से दिल्ली जाना है उसे क्षमा याचना करते हुए उनके विवाह की शुभकामनाएं व्यक्त कीजिए आप है अमिताभ शर्मा​

Answers

Answered by Manishdj1237
3

चांदनी चौक

जोधपुर

दिनांक 24 फरवरी

प्रिया महाजन

मैं यहां कुशल हूं आशा करता हूं तुम कुशल होंगे मैं तुम्हें यह सूचित करना चाहता हूं कि मैं तुम्हारे विवाह में नहीं आ पाऊंगा मुझे बहुत ज्यादा इस बात का दुख है क्योंकि मुझे सरकारी कार्य से दिल्ली जाना है शमा चाहता हूं मेरा सरकारी काम से दिल्ली जाना बहुत ज्यादा जरूरी है यदि मैं नहीं गया तो मेरी नौकरी भी जा सकती है इसलिए तुम से विनम्र निवेदन करता हूं कि तुम इस बात को समझ सकोगे हां परंतु मैं तुम्हारे विवाह के बाद तुम्हारे घर जरूर आऊंगा मुझे क्षमा करना

तुम्हारा प्रिय

अमिताभ शर्मा

Similar questions