Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

महाकाव्य एवं खण्ड काव्य में कोई तीन अंतर लिखिए।

Attachments:

Answers

Answered by jyotijyoti99581
20

Answer:

काव्य को तीन भागों में बाटा गया है, जिसमे पहला महाकाव्य, दूसरा खण्ड-काव्य और तीसरा मुक्तक काव्य है. महाकाव्य में कथा को होना अनिवार्य माना गया है. महाकाव्य को प्रबंध काव्य के नाम से भी जाना जाता है, जिसमे घटना और चरित्र को बहुत महत्व दिया गया है. प्रबंध काव्य में घटनाओं और चरित्रों के संबंध में भावों की योजना होना अनिवार्य होती है. महाकाव्य में मुख्य चरित्र के जीवन को विविधता और विस्तार के साथ वर्णित किया जाता है।

काव्य के यदि दूसरे भाग या भेद की बात की जाये, तो वो खण्ड काव्य होता है. इसमें भी महाकाव्य की भांति कथा का होना अनिवार्य होता है, इसलिए इसे भी प्रबंध काव्य कहा जाता है. क्यूंकि प्रबंध काव्य में घटना और चरित्र को अधिक महत्व दिया जाता है, इसलिए इसमें घटनाओं और चरित्रों के संबंध में भावों की योजना का होना आवश्यक है. खण्ड काव्य में मुख्य चरित्र का वर्णन तो होता है, लेकिन उसके किसी एक प्रमुख विशेषता का ही चित्रण किया जाता है जिसके कारण इसमें विविधता और विस्तार नहीं हो पाता है.

Similar questions