Hindi, asked by tiwariji991988, 1 year ago

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर​

Answers

Answered by kamalchem1980
36

Explanation:

महाकाव्य में मुख्य चरित्र के जीवन को समग्रता में धारण करने के कारण विविधता और विस्तार होता है । खण्ड काव्य में मुख्य चरित्र की किसी एक प्रमुख विशेषता का चित्रण होने के कारण अधिक विविधता और विस्तार नहीं होता । मुक्तक काव्य में कथा-सूत्र आवश्यक नहीं है

Answered by Anonymous
42

' महाकाव्य ' और ' खंडकाव्य ' में अंतर निम्नलिखित है :-

महाकाव्य, खंडकाव्य से लंबा होता है ।

महाकाव्य की एक विशेषता है कि उसमें किसी एक

चरित्र का संपूर्ण जीवन घटना का उल्लेख किया गया

रहता है परन्तु , खंडकाव्य में पूरे जीवन का किसी एक

घटना का उल्लेख किया गया रहता है ।

महाकाव्य ' मां ' के समान है तो खंडकाव्य उसके पुत्र

के समान ।

' महाकाव्य ' का ही एक खंड ' खंडकाव्य ' में होता

है। दोनों ( महाकाव्य और खंडकाव्य ) ही

'प्रबन्धकाव्य ' के ही रूप है ।

Similar questions