महिला आरक्षण विधेयक पर हर कोई अपने विचार व्यक्त कर रहा है। कोई इससे सहमत है तो कोई असहमत।
लोकतंत्र में सबका अपना विचार हो सकता है, लेकिन इसका अर्थ यह कदापि नहीं कि हम महिलाओं का विरोध
करें। जातिगत आरक्षण जैसे सुधार तो आवश्यकता होने पर बाद में भी किए जा सकते हैं। हर बार विरोध करना
घोर वैचारिक पिछडापन है। जो दल विभिन्न आधार सुझा रहे हैं, वे अपनी पार्टी में उसको लागू करने के लिए
स्वतंत्र है। बार-बार विरोध करने से नीयत पर शक होना जरूरी है। हो हल्ला करके कई वर्षों से इस बिल को रोकने
का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं ने भी आज़ादी के लिए पुरुषों के साथ मिलकर संघर्ष किया था। क्या
आजाद भारत में आज अपने अधिकारों के लिए उन्हें याचना करनी पड़ेगी? बेहतर होगा कि सभी दल इस दिशा
में सहयोग करें और सर्वमान्य समाधान निकालें।
.महिला आरक्षण के लिए आज की स्थिति में क्या करना चाहिए? (उचित कथन का चयन कीजिए) *
1 point
(a) मिलकर विचार करें
(b) जातिगत आरक्षण दें
(c) सर्वमान्य समाधान निकाले
(d) आरक्षण को कुछ वर्षों के लिए टाल दें।
.हर बार विरोध करने को क्या कहा गया? *
1 point
(a) शोर-गुल
(b) महिलाओं का विरोध
(c) घोर वैचारिक पिछड़ापन
(d) वैचारिक स्वतंत्रता
सर्वमान्य में समास बताएँ। *
1 point
(a) तत्पुरुष समास
(b) कर्मधारय समास
(c) दवन्दव समास
(d) दविगु समास
.आज़ादी के लिए महिलाओं ने क्या किया था? *
1 point
(a) कुछ नहीं किया था
(b) पुरुषों के साथ मिलकर संघर्ष किया था
(c) अधिकारों के लिए याचना की थी
(d) विरोध किया था
.जातिगत आरक्षण क्या है? *
1 point
(a) जाति के आधार पर दिया गया आरक्षण
(b) किसी भी प्रकार का आरक्षण
(c) महिलाओं का आरक्षण
(d) धर्म के आधार पर आरक्षण
Answers
Answered by
1
गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...
महिला आरक्षण के लिए आज की स्थिति में क्या करना चाहिए? (उचित कथन का चयन कीजिए)
➲ (c) सर्वमान्य समाधान निकाले
हर बार विरोध करने को क्या कहा गया?
➲ (c) घोर वैचारिक पिछड़ापन
सर्वमान्य में समास बताएँ।
➲ (a) तत्पुरुष समास
आज़ादी के लिए महिलाओं ने क्या किया था?
➲ (b) पुरुषों के साथ मिलकर संघर्ष किया था
जातिगत आरक्षण क्या है? *
➲ (a) जाति के आधार पर दिया गया आरक्षण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions