Science, asked by Anonymous, 9 months ago

महिलाऐ सिंदूर क्यों लगती है वैज्ञानिक तर्क लिखिए?​

Answers

Answered by mukeshgour2911
1

Explanation:

5/6यह है वैज्ञानिक कारण

सिंदूर में पारा धातु पाया जाता है, जिससे शरीर पर लगाने से विधुत ऊर्जा नियंत्रण होती है। इससे नकारात्मक शक्ति दूर रहती है। साथ ही सिंदूरलगाने से सिर में दर्द, अनिद्रा और अन्य मस्तिष्क से जुड़े रोग भी दूर होते हैं। विज्ञान के अनुसार, भीमहिलाओं को विवाह के बाद सिंदूर अवश्य लगाना चाहिए।A

Answered by Anonymous
9

\large\red{\underline{{\boxed{\textbf{Brainliest\:Answer}}}}}

\rule{200}{2}

सिंदूर लगाने का वैज्ञनिक तर्क :-

भारत में शादीशुदा महिलाएं सिंदूर लगाती है क्योंकि इसे भारतीय संस्कार के अंतर्गत रखा गया है। पर इसका एक वैज्ञानिक तर्क भी है। सिंदूर मैं हल्दी , चुना और मरकरी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को भी नियंत्रण रखता है। क्योंकि इससे योन उत्तेजना भी बढ़ती है अथवा ये स्ट्रेस को भी कम करता है।

\rule{200}{2}

\boxed{\bold{\red{Keep\: Asking\: - \: Be \: Brainly}}}\\

Similar questions