'महिलाएँ विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर सकी हैं, आपका क्या मत है ?'
Answers
Answer:
yes.. we know that women are the base of our society.As we know they were not given more importance in old times .But now,they are performing their best in every field of works either for society or country or for their families,from being a teacher to a pilot of fighter jets plane.salute to women.Encourage feminism.
Explanation:
बीबीसी की सौ श्रेष्ठ महिलाओं की सूची आ चुकी है और गर्व की बात ये है कि इस सूची में हमारे देश की सात महिलाएं अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
बीबीसी की इस सूची में हर श्रेणी से महिलाओं का चुनाव किया गया है. इसमें राजनीति, मनोरंजन, विज्ञान और दूसरे अन्य क्षेत्रों में उत्कृठ काम करने वाली महिलाओं को स्थान दिया गया है.
जानी-मानी प्लेबैक सिंगर रिंपी कुमारी, स्मृति नागपाल, मुमताज शेख और कनिका टेकरीवाल अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
दुनिया की सौ प्रेरक महिलाओं में से सात महिलाएं भारत से हैं और ये वाकई देश के लिए गौरव की बात है. इन सभी महिलाओं की सफलता की अपनी कहानी है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये सफलता उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते हासिल की है.
आशा भोंसले ने बॉलीवुड में अपना करियर 1943 में शुरू किया था और वो अब तक हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं. कामिनी कौशल को उनके दमदार अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
रिंपी कुमारी राजस्थान की एक किसान हैं. जो अपनी बहन करमजीत के साथ खेती करती हैं. सानिया मिर्जा की सफलता का ग्राफ तो किसी से छिपा नहीं है. वो भारत की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इसी साल उन्होंने दो ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं.