महिला मताधिकार आंदोलन क्या है? उसकी उपलब्धि क्या थी?
Answers
महिला मताधिकार आंदोलन :
महिलाओं को मत देने का अधिकार नहीं था । अतः महिलाओं ने मताधिकार पाने के लिए संघर्ष किया । इसी संघर्ष को महिला मताधिकार आंदोलन कहा जाता है । इस आंदोलन ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मजबूती पकड़ी। महिला मताधिकार आंदोलन के साथियों ने सभी महिलाओं के लिए मत देने के अधिकार की मांग की। अधिकार पाने के लिए उन्होंने स्थान स्थान पर अपने आप को लोहे की जंजीरों से बांधकर प्रदर्शन किए। जेल भी गई और भूख हड़ताल पर बैठी।
उसकी उपलब्धि :
(1) 1920 में अमेरिका में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिल गया।
(2) 1928 में इंग्लैंड की महिलाओं को अधिकार प्राप्त हो गया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (सरकार क्या हैं?) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15707303#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
लोकतांत्रिक सरकार के आवश्यक लक्षण क्या हैं?
https://brainly.in/question/15707656#
सरकार को कानून के रूप में सबके लिए नियम बनाने की क्या जरूरत है?
https://brainly.in/question/15707607#
Answer:
महिला मताधिकार आंदोलन क्या है?
उसकी उपलब्धि क्या थी?
महिला मताधिकार आंदोलन उस आंदोलन को कहा जाता है , जिसे महिलाओं ने करके अपना मताधिकार का अधिकार प्राप्त किया था । इसी संघर्ष को महिला मताधिकार आंदोलन कहा जाता है । इस आंदोलन को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा मजबूती मिली । दुनिया भर के अनेक देशों में महिलाओं ने अपने मताधिकार के लिए अनेकों लड़ाइयां लड़ी । अनेकों आंदोलन और संघर्ष किए , तब जाकर इन्हें मताधिकार का अधिकार मिला ।
पहले महिलाओं को मत देने का अधिकार नहीं था । इसके बदले घर का प्रधान पुरुष प्रधान ही अपना मत रखते थे । जिसे अपने परिवार के सारे सदस्यों के बदले में घर का मुखिया ही मत देता था ।