Hindi, asked by Rehan1111111111, 1 year ago

महिलाओं के बदलते सामाजिक जीवन को दर्शाती कोई कहानी लिखे

Answers

Answered by kairakhan
2
महिलाओं के बदलते सामाजिक जीवन में आजकल बड़े बदलाव आए हैं जो पहले नहीं होता था वह आज सब होता है आज महिलाएं पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं हर कदम पर उनका साथ देती हैं और कभी किसी से ना हारने वाले कार्य करते हैं आज हर क्षेत्र में महिलाएं हैं जिस क्षेत्र में उनका कभी आ पाना असंभव था आज कल की सारी महिलाएं असंभव को संभव करने में जुटी हुई है और सबसे पहली बार आज मैं भी एक लड़की हूं और मैं चाहती हूं कि मैं अपने आगे किसी को ना टिकने दो आजकल के पुरुष आज हम सभी महिलाओं का इज्जत करते हैं परंतु पहले कि पुरुष हम सभी महिलाओं को अपने पैर की जूती बराबर समझते थे लेकिन आज यह नहीं है इसे देखकर मुझे एक प्रकार की खुशी होती है कि महिला हो ना किसी भी तरह का पाप नहीं है पहले महिला होना सबसे बड़ा अपराध था उन्हें मार दिया जाता था उन्हें अगर वह जिंदा रह जाती थी तो उन्हें दरिंदगी सी जीवन जीनी पड़ती थी उन्हें अनेक तरह के अत्याचार सहने पड़ते थे आजकल की महिलाएं के साथ कोई ऐसा करें करें तो आज सभी पुरुष को नाक जमीन पर रगड़ने नहीं पढ़ सकती है हम सभी महिलाएं चाहते हैं हमें भी वह सारे हक मिले जो आजकल पुरुष को मिलते हैं लेकिन फिर भी आज भी भारत एक पुरुष प्रधान देश ही माना जाता है ऐसा क्यों यह भी समय आने पर पता चल ही जाएगा आप सबों को और कुछ दिनों बाद यह पुरुष प्रधान देश से महिला प्रधान देश बन जाएगा
Similar questions