History, asked by irehanira, 1 year ago

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के विषय पर दो महिलाओं के मध्य हुए वार्तालाप को
संवाद-शैली में लिखिए।​

Answers

Answered by kamya121212
26

Answer:

सीमा: रेखा तुमने देखा आज कल लड़कियों और महिलाओं का अकेले बहार निकलना मुश्किल हो गया है.

रेखा: हाँ यार सही कह रही हो, आजकल तो घर से बाहर निकलने में डर लगता है।

सीमा: कितनी केस सुनने को मिल रहे है लड़कियों के साथ छेड़ने की उनको तंग करने की I

रेखा: महिलाओं की सुरक्षा पुलिस का काम है।

सीमा: उनको महिलाओं की सुरक्षा के लिए सब जगह सतर्क रहना चाहिए।"

रेखा: महिलाओं की सुरक्षा के लिए सी.सी.टी.वी कैमरा होना जरूरी ऑफिस मैं कालेज मैं, स्कूल मैं सब जगह निगरानी रखी जाये ।

सीमा: और हेल्प लाइन नंबर भी देने चाहिए ।

रेखा: सही कहा सीमा, नहीं तो ऐसे बहुत मुश्किल हो जायेगा ।

सीमा: महिलाओं को आश्वासन देने के लिए पुलिस को उचित नीतियाँ बनानी चाहिए।"

Similar questions