Social Sciences, asked by suryakantkarsh2018, 5 months ago

महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह से कौन-कौन से लाभ पहुंच रहे हैं​

Answers

Answered by MysticCharm
5

Qᴜᴇꜱᴛɪᴏɴ :

महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह से कौन-कौन से लाभ पहुंच रहे हैं

ᴀɴꜱᴡᴇʀ :

जन-धन बैंक खाते वाली स्व-सहायता समूह की प्रत्येक महिला सदस्य को 5,000 रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी और मुद्रा योजना के तहत प्रत्येक स्व-सहायता समूह की एक महिला सदस्य 1,00,000 रुपये तक का कर्ज प्राप्त कर सकेगी। सरकार, देश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहती है।

HOPE IT HELPS YOU DEAR

Similar questions