महामारी एक भयानक रूप पर निबंध
Answers
Answer:
यह है आपके प्रशन का उत्तर
Explanation:
कोरोना एक प्राणघातक रोग है और इससे बचाव ही इसकी दवा है। यह रोग चीन के वुहान शहर से शुरू होकर पूरे विश्व में फैल गया और इतना विकराल हो गया कि भारत जैसे देश को संपूर्ण रूप से बंद घोषित कर दिया गया।
परिचय
कोरोना एक वायरस जनित रोग है जिसने महामारी का रूप ले लिया है। इस रोग की शुरुआत ज़ुकाम और खांसी मात्र से होती है को धीरे धीरे आगे चल कर एक विकराल रुप ले लेती है और रोगी के स्वान तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है। इतनी बुरी की कई बार रोगी की मृत्यु हो जाती है।
कैसे करें कोरोना से बचाव
कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेज़ी से एक दूसरे में फैलता है। डब्ल्यू आच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है कि कोरोना से बचाव के ये मूल मंत्र हैं ।
जैसे:
1. बार बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं।
2. अपने आंख,कान ,नाक और मुंह को बार बार हाथों से ना छुएं।
3. लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
4. ज़रूरी ना हो तो बाहर ना जाएं।
5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
निष्कर्ष
कोरोना एक जानलेवा बीमारी है। बताई गई सावधानियां अवश्य बरतें और सतर्क रहें। इस बीमारी को दुनिया से ख़तम करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
Hope this helps.... plz mark as brainliest ☺️☺️