महामारी के आतंक के बावजूद भी डॉक्टर नर्स सफाई कर्मचारी मीडिया अपने कर्तव्यों को समय पर ईमानदारी से करते हुए डटे हुए हैं उनके योगदान पर अपने विचार लिखिएI
(300-400) words
Answers
महामारी के आतंक के बावजूद भी डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी अपने कर्तव्यों को समय पर और ईमानदारी से करते हुए डटे हुए हैं। (विचार मत)
कोरोना नामक महामारी के आतंक के बावजूद भी डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मी अपने कर्तव्यों का समय पर और ईमानदारी से पालन करते हुए डटे रहे, क्योंकि उन्हें उस समय मानवता को बचाना था।
कोरोनावायरस के कारण मानव जाति पर गहन संकट आ पड़ा था और मानव जाति की रक्षा के लिए सभी को मिलकर लड़ना था। डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मी आदि ऐसे क्षेत्रों से आते थे जिन की भूमिका इस महामारी में बेहद महत्वपूर्ण थी। इन लोगों के कार्य क्षेत्र जीवनावश्यक क्षेत्रों में आते थे। ऐसी स्थिति इन लोगों को अपने जीवन की परवाह न करके संपूर्ण मानव जाति की रक्षा के लिये जुट जाना था ताकि मानवता बची रहे।
डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी तथा अन्य कई फ्रंटलाइन कर्मचारियों ने वही किया जो उनके पेशे और उनके कर्तव्य की मांग थी। ऐसा करके उन्होंने न केवल अपने पेशे की पवित्रता का मान रखा बल्कि मानवता को भी बचाये रखा।
आज भी ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर अपने सुख-चैन और जीवन की परवाह न करते हुए दिन-रात अपने कर्तव्य के पालन हेतु डटे हुए हैं। इन्ही सबकी मिली जुली कोशिशों का नतीजा है कि आज हम सब इस महामारी पर बहुत हद तक नियंत्रण पाने में सफल रहे हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○