महामारी के कारण पूरे देश में बंद का आह्वान प्रधानमंत्री द्वारा निवेदित किया गया है। अतः छोटे भाई को पूरा प्रकरण समझाने के लिए घर से न निकलने की हिदायत देते हुए एक पत्र लिखें।
( अपना पता लिखें )
( दिनांक लिखें )
प्रिय अनुज/भाई,
सप्रेम नमस्कार/आशीर्वाद
मैं यहां कुशलता पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां सभी लोगों के साथ कुशलता पूर्वक होगे।
आजकल अपने देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है जिसके कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने इस महामारी से लड़ने के लिए देश में संपूर्ण लॉक डाउन का आह्वान किया हुआ है। अतः कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें अपने -अपने घरों में ही रहना है। हमें घर में साफ सफाई का ध्यान रखते हुए समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहना है। प्रधानमंत्री जी के निवेदन का पालन करते हुए हमें अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है और यदि बहुत आवश्यक हो तो बाहर निकलने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करना।
मेरा सभी बड़ों को चरण स्पर्श कहना और अपना ध्यान रखना।
तुम्हारा अग्रज /भाई
( अपना नाम लिखें )
Answers
Answer:
भाई को पत्र
Explanation:
B-१४,
हिमगिरि अपार्टमेंट्स
सेक्टर ९ नोएडा
( २५ अप्रैल २०२० )
प्रिय अनुज/भाई,
सप्रेम नमस्कार/आशीर्वाद
मैं यहां कुशलता पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी वहां सभी लोगों के साथ कुशलता पूर्वक होगे।
आजकल अपने देश में कोरोना वायरस का प्रकोप है जिसके कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने इस महामारी से लड़ने के लिए देश में संपूर्ण लॉक डाउन का आह्वान किया हुआ है। अतः कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें अपने -अपने घरों में ही रहना है। हमें घर में साफ सफाई का ध्यान रखते हुए समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहना है। प्रधानमंत्री जी के निवेदन का पालन करते हुए हमें अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है और यदि बहुत आवश्यक हो तो बाहर निकलने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करना।
मेरा सभी बड़ों को चरण स्पर्श कहना और अपना ध्यान रखना।
तुम्हारा अग्रज /भाई
( आरव )