Hindi, asked by leaf97430, 2 months ago

महामारी किसे कहते हैं? क्या कोरोना रक महामारी है?​

Answers

Answered by nutansingh1405
4

Explanation:

जब किसी रोग का प्रकोप कुछ समय पहले की अपेक्षा बहुत अधिक होता तो उसे महामारी कहते हैं। जैसे प्लेग, हैजा, चेचक आदि। महामारी किसी एक स्थान पर सीमित नहीं होती है। किन्तु यदि यह दूसरे देशों और दूसरे महाद्वीपों में भी पसर जाए तो उसे 'विश्वमारी' या 'सार्वदेशिक रोग' कहते हैं। जैसे- कोविड-१९ ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कोरोना वायरस की महामारी को नया नाम कोविड-19 (COVID-12480019) दिया। कोविड-19 से अब तक दुनिया में लगभग 15,002,567 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि लगभग 50,34,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Similar questions