महामारी ने जीवन के रूप व्यक्ति के विचार यहां तक कि पारिवारिक सोच को भी बदल कर रख दिया। इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।
Answers
Answered by
5
महामारी ने लोगों के जीवन में बहुत से बदलाव किए हैं लोगो विचार बदलने में महामारी का बहुत सहयोग रहा है लोगों ने अपने जीवन में व्यवहारिक और औपचारिक रूप से बदलाव लाने शुरू किएस्वच्छता की ओर और अधिक अग्रसर हो चले हैं अब लोगों को अपने स्वास्थ्य अथवा दूसरों के स्वास्थ्य की भी चिंता रहती है महामारी ने हमारे व्यवहारिक एवं मानसिक विचारों को बदलने में बहुत सहायता करी है। दूसरों के विषय में भी सोचते हैं और स्वच्छता का पूर्ण रुप से ध्यान रखते हैं। काला की महामारी में लोग कई लोगों की जानें भी ली परंतु कुछ शिक्षा भी दी है। किसी भी चीज को बुरा नहीं समझना चाहिए क्योंकि जो होता है वह अच्छे के लिए होता है।
Explanation:
Hope this can satisfy you.
If so then mark me as brainliest
Similar questions