Social Sciences, asked by mahatoram1142, 2 months ago

महामारी विज्ञान क्या है ? अवलोकन ( प्रेक्षण ) अध्ययन की विभिन्न श्रेणियों की संक्षेप में जांच करें​

Answers

Answered by madeducators3
10

महामारी विज्ञान,अवलोकन ( प्रेक्षण )

Explanation:

  • महामारीविज्ञान या जानपदिक रोगविज्ञान (epidemiology) जीवविज्ञान की एक शाखा है।
  • यह चिकित्सा विज्ञान का एक अंतःविषयक क्षेत्र है, जिसमें मानव आबादी में बीमारी को नियंत्रण करने का अध्ययन किया जाता है।
  • महामारी विज्ञानियों को अक्सर 'रोग जासूस' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि वे बीमारी के कारण का पता लगाते हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए तत्पर रहते हैं
  • यूनानी चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स, जिन्हें दवा के पिता के रूप में जाना जाता है, उन्होंने बीमारी का तर्क मांगा; वह पहले व्यक्ति हैं जिन्हें रोग और पर्यावरणीय प्रभावों की घटना के बीच संबंधों की जांच करने के लिए जाना जाता है।
  • हिप्पोक्रेट्स का मानना था कि मानव शरीर की बीमारी चार हास्य (काले पित्त, पीले पित्त, रक्त और कफ) के असंतुलन के कारण होती है।
  • किसी सजीव प्राणी (जैसे मानव) द्वारा अपने ज्ञानेन्द्रियों (senses) के द्वारा अथवा किसी अन्य कृत्रिम उपकरण (जैसे बहुमापी) द्वारा बाह्य जगत का ज्ञान प्राप्त करना प्रेक्षण (Observation) कहलाता है।
  • प्रेक्षण की क्रिया में संकलित आंकड़ों को भी 'प्रेक्षण' कहते हैं। प्रेक्षण वैज्ञानिक विधि का प्रमुख अंग है।  
  • सी.ए. मोजर ने अपनी पुस्तक ‘सर्वे मैथड्स इन सोशल इनवेस्टीगेशन’ में स्पष्ट किया है कि अवलोकन में कानों तथा वाणी की अपेक्षा नेत्रों के प्रयोग की स्वतन्त्रता पर बल दिया जाता है। अर्थात्, यह किसी घटना को उसके वास्तविक रूप में देखने पर बल देता है।
  • श्रीमती पी.वी.यंग ने अपनी कृति ‘‘सांइटिफिक सोशल सर्वेज एण्ड रिसर्च’’ में कहा है कि ‘‘अवलोकन को नेत्रों द्वारा सामूहिक व्यवहार एवं जटिल सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ सम्पूर्णता की रचना करने वाली पृथक इकायों के अध्ययन की विचारपूर्ण पद्धति के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।’’
Similar questions