महान का भाववाचक संज्ञा बनाइए
Answers
Answered by
0
महान का भाववाचक संज्ञा बनाइए
महान: महानता
व्याख्या :
किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते है , उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते है। जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते है , उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते है।
महान = महानता : आपने अपनी महानता दिखा कर आज इंसानियत साबित कर दी |
Answered by
0
महान की भाववाचक संज्ञा होगी महानता ।
भाववाचक संज्ञा की परिभाषा
जिन शब्दों से भावना का पता चलता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते है।
- भाववाचक संज्ञा से किसी की अवस्था का बोध होता है जैसे खुशी, क्रोध, दया आदि।
- जब किसी सर्वनाम , विशेषण ,क्रिया अथवा अव्यय शब्दो में प्रत्यय लगाया जाता है तब भाववाचक संज्ञा बनती है।
- भाववाचक संज्ञा से किसी के रूप रंग का पता भी चलता है जैसे काला, गोरा, छोटा, मोटा इत्यादि।
- किसी की योग्यता व अयोग्यता का बोध भी भाववाचक संज्ञा से होता है जैसे चतुर, होशियार, मूर्ख पागल इत्यादि।
Similar questions