Hindi, asked by OkoAlfi38220, 1 month ago

महीनों की पहचान की तरह अपनी पहचान बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

Answers

Answered by manasijena8679
2

“जब आपकी पहचान आपके काम से ना होकर काम की पहचान आप से होने लग जाये, तो ये समझिये कि आपके पेशे/काम में आपकी एक अलग से पहचान है, - जब आपके फैन / दोस्त आपका नाम फेसबुक पर ना ढूंढ़कर गूगल पर ढूंढने लग जाये, तो ये समझिये कि आपके दोस्तों में आपकी एक अलग से पहचान है, - जब आपकी पहचान आपके माँ-बाप से ना होकर उनकी पहचान आप से होने लग जाये, तो ये समझिये कि आपके परिवार में आपकी एक अलग से पहचान है, - जब आपके किसी अच्छे काम के कारण आपके शहर / देश का नाम रोशन होने लग जाये, तो ये समझिये कि आपके शहर और देश में आपकी एक अलग से पहचान है, - और जब कभी इंसानियत की बात निकले और उनमें भी आपका जिक्र आने लग जाये, तो ये समझिये कि ऊपर वाले के पास भी आपकी एक अलग से पहचान है।“

Similar questions