Hindi, asked by harshsharmakaithal, 1 year ago

महापुरुष का स्त्रीलिंग क्या होगा

Answers

Answered by bhatiamona
4

महापुरुष शब्द का स्त्रीलिंग भी महापुरुष ही होगा। महापुरुष शब्द का कोई स्त्रीलिंग नहीं होगा, इसलिए उसे स्त्रीलिंग के रूप में भी महापुरुष की तरह ही प्रयोग करेंगे।

वह शब्द जिनसे पुरुष जाति के होने का बोध होता हो, पुल्लिंग कहलाते हैं और वह शब्द जिनसे स्त्री जाति के होने का बोध होता हो, स्त्रीलिंग कहलाते हैं।

कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान रूप से प्रयुक्त होते हैं। उनसे किसी लिंग का बोध नहीं होता, ऐसे शब्द जो पुरुष और स्त्री दोनों के लिए प्रयुक्त हों उभयलिंगी कहलाते हैं।

महापुरुष भी ऐसा ही शब्द है, कुछ ऐसे शब्द जो पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान रूप से प्रयुक्त होते हैं, वह हैं.. ग्राहक, चित्रकार, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डॉक्टर, मैनेजर, दोस्त, मंत्री, विद्वान, राष्ट्रपति आदि।

Read more

https://brainly.in/question/14625158

संतान शब्द स्त्रीलिंग है या पुर्लिंग

Similar questions