Hindi, asked by Gogoing, 1 year ago

‘महीप’ शब्द का समास विग्रह

Please help!!


spandan30: मह+ईप

Answers

Answered by shishir303
3

महीप’ शब्द का समास विग्रह होगा...

भूमि या पृथ्वी का रक्षक

दो या दो से अधिक पदों को संक्षिप्त कर एक नए शब्द की उत्पत्ति करना जो उन पहले के शब्दों के अर्थ को ही प्रस्तुत करता हो उसे ‘समास’ कहते हैं। समास के बाद बना नया शब्द समस्त पद कहलाता है।

समास विग्रह — ‘समास विग्रह’ में उन सभी शब्दों को वापस उनके मूल स्वरूप में लाया जाता है जिन को संक्षिप्त कर समास बनाया गया था। उदाहरण के लिए..

कमल के समान चरण — चरण कमल

ये समास हुआ।

इसका समास विग्रह होगा..

चरण कमल का समास विग्रह होगा.... कमल के समान चरण

समाज चार प्रकार के होते हैं..

अव्ययीभाव समास

तत्पुरुष समास

द्वंद समास और

बहब्रीहि समास

इन समासों के उपभेद भी होते हैं।

Answered by artisachdeva35
0

Answer:

mahi ka palan karta hai jo (vishesh vyakti)

bahubrihi samas

Similar questions