Social Sciences, asked by rs1430581, 8 months ago

महाराजा रणजीत सिंह और अंग्रेजी राज्य के मध्य कौन सी नदी सीमा का कार्य करती थी​

Answers

Answered by shishir303
0

महाराजा रणजीत सिंह और अंग्रेजी राज के मध्य सतलज नदी सीमा का कार्य करती थी।

1798 से 1805 ईस्वी के बीच महाराजा रणजीत रणजीत सिंह ने लाहौर और अमृतसर पर अधिकार कर लिया था और 1808 आते-आते रणजीत सिंह ने सतलज नदी के पार फरीदकोट, मुलेरकोटला और अंबाला पर भी अधिकार कर लिया। उस समय अंग्रेजों तथा अन्य विरोधी सिख राज्यों के कारण महाराजा रणजीत सिंह ने 1809 में अंग्रेज अफसर लॉर्ड मिंटो के दूत चालूस मेटकॉफ से एक संधि कर ली, जो अमृतसर की संधि कहलाई। इस अमृतसर की संधि के अनुसार महाराजा रणजीत सिंह ने सतलज नदी के पूर्वी तट पर अपने राज्य के विस्तार को सीमित कर दिया था। इसके साथ ही उत्तर में उन्हें राज्य विस्तार की छूट मिल गई और उन्होंने सतलज नदी तक अपने राज्य की सीमा को स्वीकार कर लिया। इस तरह महाराजा रणजीत सिंह के राज्य और अंग्रेजो के साम्राज्य के बीच सतलज नदी एक सीमा रेखा का कार्य करने लगी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions