Social Sciences, asked by surtipearl7895, 1 year ago

महाराणा कुम्भा के शासनकाल की जानकारी कौन-कौन से स्रोतों से प्राप्त होती है?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

sloka shubh......

sloka priti.....

Answered by shishir303
0

महाराणा कुंभा के शासनकाल की जानकारी हमें एकल महात्म्य, रसिकप्रिया, कुंभलगढ़ प्रशस्ति आदि ग्रंथों के स्रोत से प्राप्त होती है।

महाराणा कुंभा मेवाड़ के एक यशस्वी राजा थे, जिन्होंने मेवाड़ पर 15 वीं शताब्दी में शासन किया था। उन्होंने महमूद खिलजी से डटकर लोहा लिया और उसे कई बार पराजित भी किया। महाराणा कुंभा ने मेवाड़ में अनेकों दुर्ग बनवाए हैं। मेवाड़ में स्थित दुर्गो में ज्यादातर दुर्ग महाराणा कुंभा ने बनवाए हैं इनकी संख्या 32 है। उनके द्वारा बनवाया गया कालगढ़ का दुर्ग बहुत ही विशेष महत्व रखता है और यह दुर्ग बेहद विशाल है। इसके चारों ओर बड़ी-बड़ी दीवारे हैं, जिन्हें चीन की दीवार के बाद विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार माना जाता है।

Similar questions