History, asked by Rishijain7084, 1 year ago

महाराणा प्रताप का ‘अग्रगामी’ तथा ‘मारवाड़े का प्रताप’ किसे कहा जाता है?

Answers

Answered by shraddhamishra211
6

Answer:

मारवाड़ का प्रताप राव चन्द्रसेन को कहा जाता है।

Explanation:

राव चन्द्रसेन जोधपुर के राजा थे। वे अकबर के खिलाफ 20 साल तक लड़े। मारवाड़ के इतिहास में इस शासक को भूला-बिसरा राजा या मारवाड़ का प्रताप कहा जाता है, राव चन्द्रसेन को मेवाड़ के राणा प्रताप का अग्रगामी भी कहते हैं |

Answered by Priatouri
1

राव चन्द्रसेन को महाराणा प्रताप का ‘अग्रगामी’ तथा ‘मारवाड़े का प्रताप’ कहा जाता है।

Explanation:

  • प्रताप सिंह प्रथम जिन्हें महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाता है, मेवाड़ के 13 वें राजा थे ।
  • महाराणा प्रताप का जन्म एक हिंदू राजपूत परिवार में हुआ था। उनका जन्म उदय सिंह द्वितीय और जयवंता बाई से हुआ था। उनके छोटे भाई शक्ति सिंह, विक्रम सिंह और जगमाल सिंह थे। प्रताप के दो सौतेली बहनें चंद कंवर और मन कंवर थी । उनका विवाह बिजोलिया के अजबदे ​​पंवार से हुआ था। वे मेवाड़ के शाही परिवार से थे।
  • 1572 में उदय सिंह की मृत्यु के बाद, रानी धीर बाई चाहती थी कि उसका बेटा जगमाल उसे सफल करे लेकिन वरिष्ठ दरबारियों ने बड़े बेटे के रूप में प्रताप को अपना राजा माना। रईसों की इच्छा प्रबल हुई।

और अधिक जानें:

महाराणा प्रताप और शिवाजी कौन थे ? उनके बारे में 150 शब्दों में लिखिए ।​

https://brainly.in/question/9905839

Similar questions