Math, asked by sanjayjoshi28, 10 months ago

महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खाँ को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण के लिए भेजा ?​

Answers

Answered by BRAINLYARMY001
2

Answer:

hlo

your answer is here !

Step-by-step explanation:

अकबर द्वारा शाहबाज खाँ को मेवाड़ पर भेजना-

i. प्रथम बार 15 अक्टूबर, 1577 शाही सेना का इस बार लक्ष्य मेवाड़ में पश्चिम की ओर अना दुर्ग कुम्भलगढ़ था, जो चित्तौड़ छूटने के बाद मेवाड़ राज्य की राजधानी हो गया। 3 अप्रैल, 1578 को शाही सेना ने कुम्भलगढ़ दुर्ग पर अधिकार कर लिया लेकिन प्रताप को नही पकड़ सके।

ii. दूसरी बार 15 दिसम्बर, 1578 को शाहबाज असफल होकर 10 जून, 1579 को फतेहपुर सीकरी लौटा।

iii. तीसरी बार 15 नवम्बर, 1579 को शाहबाज पुन: प्रताप पर अधिकार करने के लिए भेजा लेकिन फिर भी असफल रहा।

follow \:  \: me

Answered by llxdevilgirlxll
2

Hyy Dude

अकबर द्वारा शाहबाज खाँ को मेवाड़ पर भेजना-

अकबर द्वारा शाहबाज खाँ को मेवाड़ पर भेजना-i. प्रथम बार 15 अक्टूबर, 1577 शाही सेना का इस बार लक्ष्य मेवाड़ में पश्चिम की ओर अना दुर्ग कुम्भलगढ़ था, जो चित्तौड़ छूटने के बाद मेवाड़ राज्य की राजधानी हो गया। 3 अप्रैल, 1578 को शाही सेना ने कुम्भलगढ़ दुर्ग पर अधिकार कर लिया लेकिन प्रताप को नही पकड़ सके।

अकबर द्वारा शाहबाज खाँ को मेवाड़ पर भेजना-i. प्रथम बार 15 अक्टूबर, 1577 शाही सेना का इस बार लक्ष्य मेवाड़ में पश्चिम की ओर अना दुर्ग कुम्भलगढ़ था, जो चित्तौड़ छूटने के बाद मेवाड़ राज्य की राजधानी हो गया। 3 अप्रैल, 1578 को शाही सेना ने कुम्भलगढ़ दुर्ग पर अधिकार कर लिया लेकिन प्रताप को नही पकड़ सके।ii. दूसरी बार 15 दिसम्बर, 1578 को शाहबाज असफल होकर 10 जून, 1579 को फतेहपुर सीकरी लौटा।

अकबर द्वारा शाहबाज खाँ को मेवाड़ पर भेजना-i. प्रथम बार 15 अक्टूबर, 1577 शाही सेना का इस बार लक्ष्य मेवाड़ में पश्चिम की ओर अना दुर्ग कुम्भलगढ़ था, जो चित्तौड़ छूटने के बाद मेवाड़ राज्य की राजधानी हो गया। 3 अप्रैल, 1578 को शाही सेना ने कुम्भलगढ़ दुर्ग पर अधिकार कर लिया लेकिन प्रताप को नही पकड़ सके।ii. दूसरी बार 15 दिसम्बर, 1578 को शाहबाज असफल होकर 10 जून, 1579 को फतेहपुर सीकरी लौटा।iii. तीसरी बार 15 नवम्बर, 1579 को शाहबाज पुन: प्रताप पर अधिकार करने के लिए भेजा लेकिन फिर भी असफल रहा।

Hope it's helps you

Similar questions