Hindi, asked by gunit7088, 1 year ago

महाराणा प्रताप पर कविता। Poem on Maharana Pratap in Hindi

Answers

Answered by TheEmma
0

Answer:

Explanation:

Maharana Pratap Jayanti 2019: महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। उनके पिता महाराणा उदय सिंह द्वितीय थे और उनकी मां का नाम रानी जीववंत कंवर था। महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने चित्तौर में अपनी राजधानी के साथ मेवार के राज्य पर शासन किया था। महाराणा प्रताप पच्चीस पुत्रों में से सबसे बड़े थे और इसलिए उन्हें राजा बनाया गया था| सिसोदिया राजपूतों की तर्ज पर वह मेवार के 54 वें शासक होने के लिए नियत थे। उनकी वीरता के किस्से से कोई अनजान नहीं हैं उन्होंने बहुत सी लड़ाइयां जीत कर अपने दुश्मनो के दांत खट्टे किये थे| उनके घोड़े चेतक व राणा प्रताप के साहस से जग वाकिफ था|  आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं महाराणा प्रताप पोएम इन हिंदी, वीरता पर छोटी कविता, चेतक पर कविता, महाराणा प्रताप पर भाषण, महाराणा प्रताप स्लोगन, महाराणा प्रताप वीर कविता, चेतक की वीरता पर कविता आदि| जय राणा प्रताप – पृथ्वी का वीर योद्धा| आपकी जयंती पर आपको शत शत नमन|

Answered by shilpisingh76812
1

Answer:

राणा सांगा का ये वंशज,

रखता था राजपूत शान।

कर स्वतंत्रता का उद्घोष

वह भारत का था अभिमान

मानसींग ने हमला करके,

राणा जंगल दियो पठाय ।

सारे संकट क्षण में अ गए ,

घास की रोटी दे खवाय।

हल्दी घाटी रक्त से सन गई ,

अरिदल मच गई चिख -पुकार।

हुआ युद्ध घनघोर अरावली,

प्रताप ने भरी हुंकार।

Similar questions