महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है ?
Answers
Answered by
8
महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है ?
गोपाल हरिदेशमुख
Answered by
2
Answer:
महाराष्ट्र के गोपाल हरि देशमुख सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है |
महाराष्ट्र के समाज सुधारक गोपाल हरी देशमुख को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता है।
गोपाल हरी देशमुख का पूरा नाम राव बहादुर गोपाल हरी देशमुख था। वह एक प्रसिद्ध मराठी पत्रकार थे वह एक समाज सुधारक और इतिहासकार भी थे। उन्होंने अपने साप्ताहिक पत्र ‘प्रभाकर’ से अनेक सामाजिक सुधारों पर सैकड़ों पत्र लिखे थे।
उन्होंने सामाजिक सरोकारों से संबंधित रखने वाले विषयों पर अनेक लेख लिखें ।उनका जन्म जन्म 18 फरवरी 1823 को पुणे में हुआ था और उनकी मृत्यु 9 अक्टूबर 1898 में हुई। उन्होंने अनेक विषयों पर 10 से अधिक ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं।
Similar questions