Geography, asked by chummanlalsahu20, 2 months ago

महासागरीय निक्षेप का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by jyotishitrishu
0

Explanation:

महासागरीय नितल पर मिलने वाले अवसादों के आवरण को महासागरीय निक्षेप कहते हैं। इन अवसादों की प्राप्ति चट्टानों पर निरन्तर क्रियाशील प्रक्रमों के कारण उनके अपक्षय व अपरदन से प्राप्त होने वाले अवसादों तथा महारागरीय जीवों तथा वनस्पतियों के अपशेषों से निर्मित एवं विकसित होती हैं। ...

Answered by ridhimakh1219
1

महासागरीय निक्षेप

स्पष्टीकरण:

  • महासागरीय के निक्षेपों में आमतौर पर असंगठित तलछट होते हैं, जो विभिन्न स्रोतों से आ सकते हैं, और समुद्र तल पर जमा होते हैं।
  • इन निक्षेपों की मोटाई एक महासागर से दूसरे महासागर में बहुत भिन्न होती है

महासागरीय निक्षेपों को विभिन्न आधारों पर वर्गीकृत किया जाता है जैसे:

(१) स्थान के आधार पर:

(२) गहराई के आधार पर,

(३) तलछट आदि की उत्पत्ति के आधार पर।

महासागरीय निक्षेपों को मोटे तौर पर दो प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है-

(i) स्थलीय निक्षेप :

  • स्थलीय निक्षेप वे हैं जो महाद्वीपीय समतल और ढलानों पर पाए जाते हैं और मुख्य रूप से टूट-फूट के कारण प्राप्त चट्टान सामग्री से बने होते हैं।

(ii) पेलजिक :

  • पेलजिक निक्षेप वे हैं जो गहरे समुद्र के मैदानों और गहराइयों में पाए जाते हैं।

Similar questions