महासागरीय तल को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है?
Answers
Answer:
महासागरीय नितल अथवा अधस्तल को चार प्रमुख भागों में बांटा जा सकता है-
(i) महाद्वीपीय मग्नतट (Continental Shelf)
(ii) महाद्वीपीय मग्नढाल (Continental Slope),
(iii) गहरे समुद्री मैदान (Deep Sea Plain)
(iv) महासागरीय गर्त (Oceanic Deeps)।
प्रश्न :- महासागरीय तल को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है ?
उतर :- महासागरीय तल को 4 भागों में विभाजित किया जा सकता है l
व्याख्या :-
हम जानते है कि, पृथ्वी के लगभग तीन चौथाई भू भाग पर महासागरों का विस्तार है । पुरातन समय में महासागरों के तल के संबंध में स्पष्टता नहीं थी, किंतु बाद में विज्ञान व तकनीकी विकास द्वारा महासागरों के अध्ययन से यह ज्ञात हुआ कि महासागरों के तल समतल नहीं हैं ।
- इन नितलों पर पर्वत, गहरी खाइयाँ तथा विशालतम मैदान हैं ।
- ध्वनि तरंगों के द्वारा परोक्ष रूप से महासागरीय नितलों का मानचित्रांकन संभव हुआ ।
- महासागरों की औसत गहराई लगभग 3800 मीटर एवं स्थल की औसत ऊँचाई लगभग 840 मीटर होता है ।
- स्थलखंड की ऊँचाई एवं महासागरों की गहराई को उच्चतामितीय वक्र द्वारा निर्धारित की जाती है ।
इसी आधार पर महासागरीय तल के उच्चावच्च को चार भागों में विभाजित किया जाता है :-
- महाद्वीपीय मग्नतट :- समुद्रतट से समुद्र की ओर मंद ढाल वाला जलमग्न धरातल l
- महाद्वीपीय मग्नढाल :- महाद्वीपीय मग्नतट तथा गहरे सागरीय मैदान के मध्य तीब्र ढाल वाला क्षेत्र l
- गहरे समुद्री मैदान l
- महासागरीय गर्त l { विश्व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना टैंच प्रशांत महासागर में स्थित है । }
यह भी देखें :-
PICK THE ODD ONES OUT. (5)
1. Graphic scale, Verbal scale, Extention scale, Primary scale.
2. Ethanol, Sugarcane, Aqua...
https://brainly.in/question/37777409
Read the given map and answer the question. 1) Name any two major domestic airports in the country.
2) Which are the two...
https://brainly.in/question/14795890