Hindi, asked by Aaliyagullu, 1 year ago

महंत के यहाँ से लौटने के बाद हरिहर काका के प्रति उनके भाइयों का व्यवहार क्यों बदल गया ?

Answers

Answered by bhatiamona
8

महंत के यहाँ से लौटने के बाद हरिहर काका के प्रति उनके भाइयों का व्यवहार बदल गया क्योंकि हरिहर काका के भाइयों को हरिहर काका से कोई प्यार नहीं था , उन्हें उनको जमीन , संपति से ज्यादा प्यार था| वह उनकी जमीन को अपने नाम करवाना चाहते थे| वह लालची और स्वार्थी थे| वह स्वार्थ के लिए वह उनसे पहले प्यार का दिखावा करते थे| लुच समय बाद उन्होंने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया और हरिहर काका को संपति  के लिए तंग करना शुरू कर दिया| हरिहर काका द्वारा जमीन अपने भाइयोंं को न देने के कारण भाइयोंं का व्यवहार बदल गया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14346910

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?

Answered by binayakdeb9864
0

Answer:

महंत के यहाँ से लौटने के बाद हरिहर काका के प्रति उनके भाइयों का व्यवहार बदल गया क्योंकि हरिहर काका के भाइयों को हरिहर काका से कोई प्यार नहीं था, उन्हें उनकी जमीन, संपति से मोह था इसलिए उन्हें आदर सत्कार करते थे। वह उनकी जमीन को महंत के पहले अपने नाम करवाना चाहते थे । वे इतने लालची और स्वार्थी हो गए थे कि वे हरिहर काका को मारने में जरा भी संकोच अनुभव नहीं कर रहे थे।

Similar questions