Hindi, asked by sakshikumari07772, 5 months ago

महात्मा' अथवा 'भिक्षुक' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय व मूल शब्द अलग करके लिखिए।

Answers

Answered by lailaalif2002
4

Explanation:

hope it will helps you........

Attachments:
Answered by franktheruler
0

महत्मा शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है अा , मूल शब्द है महात्म

महात्म + अा

भिक्षुक में मूल शब्द है भिक्षा तथा प्रत्यय है उक तथा मूल शब्द है भिक्षा

  • महात्मा का अर्थ है महान आत्मा , किसी सदगुणी व्यक्ति को महात्मा कहा जाता है। गांधीजी को महात्मा की उपाधि दी गई थी क्योंकि वे महान व्यक्ति थे। उन्होंने सत्य व अहिंसा की राह पर चलते हुए लोगों का मार्गदर्शन किया था व देश को आजादी दिलवाई थी।
  • भिक्षुक का अर्थ है भिक्षा मांगने वाला अथवा लेने वाला।
  • प्रत्यय वे शब्द होते है को किसी शब्द के अंत ने जुड़कर नया शब्द निर्मित करते हैं ।
  • अा , इक, इत , ई आदि वर्णों का प्रयोग प्रत्यय के रूप में होता है।
  • प्रत्यय पर आधारित प्रश्न पाठ्यक्रम में शामिल होते है तथा परीक्षा की दृष्टि से ये प्रश्न महत्वपूर्ण होते है।

#SPJ3

Similar questions