महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधित किन्हीं पाँच स्थानों का वर्णन कीजिए
Answers
Answered by
3
चांपानेर (पावागढ़)
पश्चिम रेलवे की मुंबई-दिल्ली लाइन में बड़ौदा से 23 मील आगे चांपानेर रोड स्टेशन है. चांपानेर रोड से 12 मील पर पावागढ़ स्टेशन है
पेशावर
पश्चिमी पाकिस्तान में प्रसिद्ध नगर है. यह स्तूप सम्राट कनिष्क ने बनवाया था. यहां सबसे बड़े और ऊंचे स्तूप के नीचे से बुद्ध भगवान की अस्थियां है
श्रावस्ती का स्तूप
श्रावस्ती बौद्ध एवं जैन दोनों का तीर्थ है. यहां बुद्ध ने चमत्कार दिखाया था और दीर्घकाल तक श्रावस्ती में रहे थे.
कुशीनगर
गोरखपुर जिले में कसिया नामक स्थान ही प्राचीन कुशीनगर है.
सारनाथ
बनारस छावनी स्टेशन से 5 मील, बनारस-सिटी स्टेशन से 3 मील और सड़क मार्ग से सारनाथ 4 मील पड़ता है. यह बौद्ध-तीर्थ है.
Similar questions