History, asked by akash5836, 7 months ago

महात्मा बुद्ध के सामने संसार क्यों झुक गया था​

Answers

Answered by altamas006886
1

Answer:

एक दिन गौतम बुद्ध एक वृक्ष को नमन कर रहे थे। यह देखकर उनके एक शिष्य को बड़ी हैरानी हुई। उसने बुद्ध से पूछा, ''भगवन! आपने इस वृक्ष को नमन क्यों किया? शिष्य की बात सुनकर बुद्ध बोले, ''क्या इस वृक्ष को नमन करने से कुछ अनहोनी हो गई? बुद्ध का प्रश्न सुनते ही शिष्य बोला, ''नहीं भगवन! ऐसी बात नहीं है किन्तु मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि आप जैसा महान व्यक्ति इस वृक्ष को नमस्कार क्यों कर रहा है? वह वृक्ष न तो आपकी बात का जवाब दे सकता है और न ही आपके नमन करने पर खुशी दिखा सकता है।

इस पर बुद्ध मुस्कुराए और बोले, ''वत्स! तुम गलत सोच रहे हो। वृक्ष भले ही बोल न पाता हो, लेकिन जैसे हर एक व्यक्ति के शरीर की अपनी एक भाषा होती है, उसी तरह से प्रकृति और वृक्षों की भी एक अलग भाषा होती है। अपना सम्मान होने पर ये झूमकर प्रसन्नता और कृतज्ञता दोनों व्यक्त करते हैं। इस वृक्ष के नीचे बैठकर मैंने साधना की, इसकी पत्तियोंं ने मुझे शीतलता दी, धूप से मुझे बचाया। इसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना मेरा कत्र्तव्य है। सभी को प्रकृति के प्रति हमेशा कृतज्ञ बने रहना चाहिए क्योंकि प्रकृति ही हमें सुंदर और सुघड़ जीवन देती है।

फिर शिष्य को वृक्ष की ओर देखने का इशारा करके बुद्ध बोले, ''तुम जरा इस वृक्ष की ओर देखो कि इसने मेरे धन्यवाद को कितनी खूबसूरती से लिया है और जवाब में मुझे झूमकर बता रहा है कि आगे भी वह सभी की यूं ही सेवा करता रहेगा। बुद्ध की बात पर शिष्य ने वृक्ष को देखा तो उसे लगा कि सचमुच वृक्ष एक अलग ही मस्ती में झूम रहा था और उसकी झूमती हुई पत्तियां, शाखाएं और फूल मन को एक अद्भुत शांति दे रहे थे। यह देखकर शिष्य खुद ही वृक्ष के सम्मान में झुक गया।

Explanation:

please folllow me

Similar questions