Hindi, asked by 432666, 8 months ago

महात्मा गांधी जी के बचपन के संस्कृत अध्यापक का क्या नाम था​

Answers

Answered by sadiaanam
3

Explanation:

महात्मा गांधी जी के बचपन के संस्कृत अध्यापक का नाम श्री नारायण गुरु था।

Answered by qwstoke
1

महात्मा गांधी जी के बचपन के संस्कृत अध्यापक का नाम श्री कृष्ण शंकर था।

  • गांधीजी ने चौथी कक्षा से संस्कृत सीखना आरंभ किया।
  • संस्कृत विषय में उनकी रुचि कम हो गई क्योंकि उसमे पाठ याद करना होता था तथा संस्कृत कठिन भाषा थी।

  • उन्हें भूमिति विषय पसंद था क्योंकि उसमें कुछ भी याद नहीं करना पड़ता था ।

  • उनके एक मित्र ने उन्हें संस्कृत के स्थान पर फारसी सीखने के लिए कहा , संस्कृत के अध्यापक अधिक अनुशासन प्रिय थे तथा फारसी के अध्यापक बच्चो के साथ सख्ती से पेश नहीं आते थे इस कारण विद्यार्थियों को फारसी अध्यापक पसंद थे।

  • गांधीजी ने भी अपने मित्र के कहने पर फारसी क्लास जाना आरंभ किया, जब संस्कृत के अध्यापक को यह बात पता चली तो उन्हें बहुत दुख हुआ, उन्होंने गांधीजी को बुलाकर कहा कि तुम्हारी भाषा कौनसी है, तुम्हे अपनी मूल भाषा सीखनी चाहिए ।
  • उन्होंने आश्वासन दिलाया कि गांधीजी को जो भी कठिनाई होगी वे उसे दूर करने का पूर्ण प्रयत्न करेंगे।
Similar questions