History, asked by mdwasim9, 8 months ago

महात्मा गांधी जी ने हिटलर को एक पत्र लिखा था इस पत्र के आधार पर एक रिपोर्ट बनाओ जिसमें यह बताओ कि महात्मा गांधी जी hitler से क्या चाहते थे और वे ऐसा क्यों चाहते थे​

Answers

Answered by Anonymous
29

Answer:

नई दिल्ली: दुनिया को सत्य अहिंसा के अद्भुत प्रयोग से अभिभूत करने वाले महात्मा गांधी ने जर्मन तानाशाह एडाल्फ हिटलर को दो बार पत्र लिखकर मानवता के वास्ते द्वितीय विश्व युद्ध रोकने की अपील की थी लेकिन शांति के मसीहा अपने प्रयास में सफल नहीं हुए थे। बापू ने हिटलर को सचेत किया था कि हिंसक रास्ते पर किसी का एकाधिकार नहीं होता और कोई दूसरी शक्ति अधिक व्यवस्थित होकर उन्हें परास्त कर सकती है।

बापू ने हिटलर को दो पत्र लिखे थे। इसमें से पहला पत्र 23 जुलाई 1939 और दूसरा पत्र 24 दिसंबर 1940 को लिखा गया था।

पीटीआई भाषा को मिले पहले पत्र के अनुसार, बापू ने पहले पत्र में हिटलर को लिखा था, 'आज यह स्पष्ट है कि आप एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो उस युद्ध को रोक सकते हैं जो मानवता को भीषण स्थिति तक पहुंचा सकता है। चाहे वह विषय आपके लिए कितना भी कीमती क्यों न हो, इसकी आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। क्या आप एक ऐसे व्यक्ति की अपील पर ध्यान देंगे जिसने युद्ध के रास्ते को अस्वीकार किया हो।'

Similar questions